हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अल्लीपुर नहर के पास सोमवार की सुबह बाइक फिसलने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार गांव अल्लाबक्शपुर उर्फ बागड़पुर निवासी विक्रांत अपनी बाइक पर सवार होकर गांव रसूलपुर में अपने मामा के यहां जा रहा था। जैसे ही वह बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अल्लीपुर नहर के पास पंहुचा तभी उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
आशंका जताई जा रही है कि हादसा नीलगाय की टक्कर के कारण हुआ है। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर मिट्टी के ढेर से टकरा गई और करीब 50 फीट तक फिसल गई। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया मृतक की शिनाख्त गांव अल्लाबक्शपुर उर्फ बागड़पुर निवासी विक्रांत के रूप में हुई। फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।