हापुड़ /हाफिजपुर। थाना क्षेत्र के एनएच-334 पर टोल प्लाजा के पास रविवार सुबह बालू-रेत से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। इस दौरान ट्रक चालक और मालिक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। दमकलकर्मी जब तक आग पर काबू पाते तब तक ट्रक जलकर राख हो गया। हालांकि दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया।
जिला बुलंदशहर के नरौरा से एक ट्रक रविवार तड़के पांच बजे बालू रेत लादकर हापुड़ आ रहा था। ट्रक चालक और मालिक सलीम व उनके भाई नसीम निवासी गांव मोहम्मदाबाद जिला अमरोहा ने ट्रक को एनएच-334 स्थित यादव ढाबे पर खड़ा कर यहां चाय नाश्ता किया। इसके बाद ट्रक को स्टार्ट कर कुराना टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो ट्रक में अचानक आग लग गई।
किसी तरह सलीम व नसीम ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक में आग लगने की सूचना सलीम व नसीम ने पुलिस व दमकल विभाग को दी।
सूचना पर पुलिस व दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे। ट्रक में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया था। आग इतनी भयंकर थी कि दमकलकर्मी जब तक आग पर काबू पाते तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस दौरान हाईवे पर वाहनों के ब्रेक लगा गए, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को सड़क किनारे कर यातायात व्यवस्था सुचारू की।
मुख्य अग्रिशमन अधिकारी मनु शर्मा ने बताया कि सूचना पर दमकलकर्मियों की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया। हालांकि ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया।