हापुड़। डीआईजी रेंज मेरठ कलानिधि नेथानी के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश के कब्ज़े से एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
हाफ़िज़पुर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया कि हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश दीपक उर्फ काला पुत्र खचेडू निवासी ग्राम मीठेपुर थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशर को उबारपुर रेलवे अन्डर पास के पास से गिरफ्तार किया गया है।
जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार किया गया बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है।
जिसके खिलाफ थाना पिलखुवा जनपद हापुड, थाना हापुड देहात जनपद हापुड, थाना हापुड नगर जनपद हापुड में विधुत अधिनियम, थाना हाफिजपुर जनपद हापुड में गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास आदि के एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज है। फिलहाल बदमाश को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।