अनियंत्रित होकर ढाबे में घुसा ट्रक, दुर्घटना में ढाबे का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त
जनपद हापुड़ के पिलखुवा से कबाड़ भरकर सिंभावली जा रहे एक ट्रक का टायर फट गया। जिसके बाद अनियंत्रित हुआ ट्रक हाइवे किनारे ढाबे में घुस गया।
सिंभावली के हरौड़ा मोड़ निवासी चालक जब्बार मंगलवार सुबह पिलखुवा से कबाड़ लेकर सिंभावली के लिए जा रहा था। जैसे ही ट्रक एनएच-9 पर नए बाईपास पर बाबूगढ़ के पास पहुंचा तो अचानक ट्रक का अगला टायर फट गया।
जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक ढाबे में घुस गया। जिसके बाद अनियंत्रित हुआ ट्रक हाइवे किनारे ढाबे में घुस गया। गनीमत रही कि समय रहते मौजूद लोग वहां से हट गए, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान यहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे और उन्होंने समय रहते भागकर जान बचाई।
लेकिन दुर्घटना में ट्रक और ढाबे का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। क्रेन के माध्यम से ट्रक को मौके से हटाया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।