हापुड़। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों ने वहां जाने के अपने कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं। अप्रैल, मई और जून में ही जिले से सैकड़ों लोगों को घूमने के लिए जाना था। हमले के बाद से लोगों ने सुरक्षा को देखते हुए फ्लाइट के टिकट और होटल की बुकिंग निरस्त करा दी हैं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध है। पहलगाम में आंतकी हमले के बाद हर कोई सहम गया है। हमले में 26 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए है। इसका असर अब ये है कि कश्मीर जाने वाले पर्यटकों का मन बदल गया है। कश्मीर घूमने की प्लानिंग करने वाले पर्यटक लगातार अपनी बुकिंग रद्द कर रहें हैं।
माता मोहल्ला निवासी नमन, दृष्टि, अक्षत बंसल और आयुशी मित्तल ने अपने-अपने ग्रुप के साथ घूमने का प्लान बनाया था। इनका कश्मीर घूमने का कार्यक्रम था। बृहस्पतिवार (आज) से लेकर 26 अप्रैल तक का कार्यक्रम बनाया था। इन्होंने हवाई जहाज और ट्रेन के टिकट भी कराए थे। साथ ही एक ट्रेवलर एजेंसी से होटल और वहां घूमने के लिए बुकिंग की थी, लेकिन पहलगाम आतंकवादी हमले की खबर सामने आने के बाद सारा कार्यक्रम रद्द कर दिया।
आवास विकास निवासी वरुण ने बताया कि उन्होंने भी अपने ग्रुप के साथ कश्मीर जाने की योजना बनाई थी। पहलगाम में आतंकी हमला होने के बाद परिजनों ने वहां भेजने से मना कर दिया है।
ट्रेवलर एजेंसी के संचालक तुषार जैन ने बताया कि सर्दियों के अलावा गर्मियों में भी घूमने के लिए लोग अप्रैल, मई और जून के लिए दो से तीन माह पहले तक बुकिंग करा लेते हैं, लेकिन हमले के बाद से बुकिंग कैंसिल होनी शुरू हो गई हैं।
लोग कह रहे हैं कि अभी हालात अच्छे नहीं हैं। अच्छे हालात होने और सुरक्षा की गारंटी के बाद ही लोग अब घूमने जाएंगे। इससे पहले कोई इरादा लोगों का नहीं लग रहा है।