हापुड़ /पिलखुवा। छिजारसी टोल प्लाजा पर शुक्रवार को फास्टैग बंद होने के बाद हुए विवाद में मिनी ट्रक चालक और उसके साथियों ने टोलकर्मी अमित के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टोलकर्मियों ने दो हमलावरों को पकड़ लिया, जबकि अन्य मौके से फरार हो गए।
टोल प्रबंधन के अनुसार चालक न तो टोल शुल्क देने को तैयार था और न ही निर्धारित लेन से वाहन निकाल रहा था। जब टोलकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुला लिया।
सहायक प्रबंधक नितिन राठी ने बताया कि कुछ देर बाद छह लोग मौके पर पहुंचे और टोलकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान टोल बूथ का शीशा भी तोड़ दिया गया। टोल पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही टोलकर्मियों ने दो हमलावरों को पकड़ लिया, जबकि अन्य मौके से भाग गए।
सीओ अनीता चौहान ने बताया पुलिस ने हापुड़ के इंदरगढ़ निवासी अतुल और बलिया के ग्राम चित्रौली निवासी धीरज को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।