हापुड़। ग्राम चमरी स्थित खेत में बिना किसी जानकारी के कुछ लोगों ने मिट्टी का भराव कर दिया। खेत में मिट्टी डालने पर किसान भड़क गए। सोमवार को किसान एकत्र होकर एचपीडीए पहुंचे और शिकायत की। इस मामले में कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
ब्रिजेश देवी की ग्राम चमरी में 65 बीघा खेती की जमीन है। रविवार की रात किसी ने खेत के एक हिस्से पर मिट्टी का भराव कर दिया। सुबह जानकारी होने पर किसान भड़क गए। ब्रिजेश देवी ने बताया कि उनके खेत पर अवैध कब्जे का प्रयास किया गया है। प्राधिकरण के अधिकारियों पर मिट्टी डलवाने का भी आरोप लगाया।
किसान नीतू त्यागी ने बताया कि इस मामले में थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है। एचपीडीए के प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता का कहना है कि मैं सोमवार को ही अवकाश से वापस आया हूं।
मामले में सहायक अभियंता से बातचीत की गई तो सामने आया है कि प्राधिकरण ने कोई मिट्टी नहीं डलवाई है। इस दौरान अजय त्यागी, हरिप्रकाश त्यागी, नूतन प्रकाश त्यागी, आदेश त्यागी, विजय त्यागी, मदन सैनी, जोनी त्यागी आदि मौजूद रहे।