हापुड़ /पिलखुवा। मरम्मत कार्य के चलते सोमवार को रेलवे रोड का फाटक बंद रहा। फाटक बंद रहने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं पिलखुवा लाखन रेलखंड का फाटक संख्या 82 मरम्मत कार्य के लिए 23 अप्रैल सुबह आठ बजे से 24 अप्रैल को सुबह आठ बजे तक बंद रहेगा।
रेलवे के सेक्शन इंजीनियर विपिन त्यागी ने बताया कि रेलवे रोड का फाटक सोमवार को मरम्मत कार्य के कारण बंद रखा गया है। लोगों ने वैकल्पिक मार्ग से आवागमन किया है। वहीं पिलखुवा लाखन के बीच रेलवे फाटक तकनीकी रूप से मरम्मत की आवश्यकता में है।
इसलिए 23 अप्रैल की सुबह आठ बजे से 24 अप्रैल को सुबह आठ बजे तक फाटक से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। फाटक बंद रहने से क्षेत्रीय लोगों और स्कूली बच्चों को परेशानी हो सकती है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह समय रहते अपने यात्रा मार्गों की योजना बना लें और अनावश्यक परेशानी से बचें।