हापुड़। शिवगढ़ी स्थित सरकारी स्कूल के बच्चों का ईंट ढोने का वीडियो वायरल हुआ है। मामले का संज्ञान लेकर बीएसए ने हापुड़ नगर शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी है।
बेसिक शिक्षा विभाग का स्कूल चलो अभियान चल रहा है। ऐसे में छात्रों का पंजीकरण बढ़ाने, उन्हें अच्छे से पढ़ाने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी है। लेकिन शिक्षक ही छात्रों का भविष्य खराब करने में लगे हैं।
सोशल मीडिया पर शिवगढ़ी स्थित स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बच्चे ईंट ढो रहे हैं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। नगर क्षेत्र के शिवगढी प्राथमिक विद्यालय के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।
अधिकारी रितू तोमर ने बताया नगर क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय शिवगढी का एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है। जिसमें कुछ बच्चों से काम कराते हुए दिखाया जा रहा है। जिसमें सम्बंधित ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सरकार के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। सरकार इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र, छात्राओं को मुफ्त में ड्रेस, किताब और दोपहर में भोजन की व्यवस्था की है। सरकार की कोशिश है कि देश के शिक्षा स्तर में सुधार लाया जाए जिसके लिए प्राथमिक विद्ययालों से ही लोगों को अच्छी शिक्षा दी जाए, तभी देश का शिक्षा स्तर मजबूत होगा और देश तरक्की करेगा।