हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मासूम बच्ची के गायब होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मासूम को खोज निकाला है। जिसके बाद परिजनों को बुलाकर बच्ची को सुपुर्द किया गया। पीड़ित परिजनों ने इसके लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया।
जानकारी के मुताबिक थाना गढ़मुकतेश्वर क्षेत्र निवासी बच्ची के परिजनों द्वारा थाने पर सूचना दी गईं कि उनकी मासूम बच्ची कहीं गायब हो गईं है। थाने पर सूचना प्राप्त होते ही स्थिति की गंभीरता को समझते हुए थाना गढ़मुक्तेश्वर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार की टीम मासूम की खोज कार्रवाई में लग गई और सभी संभावित स्थानों पर तलाश करना शुरू किया।
मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार की टीम की ओर से थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज, बस स्टैंड, समेत सार्वजनिक स्थल आदि को चेक किया गया। पुलिस ने मासूम बच्ची को बरामद किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने मासूम बच्ची को बरामद कर परिजनों को बुलाकर पहचान के बाद सुरक्षित सुपुर्द किया। परिजनों ने भावुकता के साथ गढ़मुक्तेश्वर पुलिस का आभार व्यक्त किया।