हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि किशोरी के परिजनों द्वारा थाने पर तहरीर देते हुए किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी।
सोमवार को पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की वारदात को अंजाम देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी बन्टी पुत्र सुभाष निवासी मोहल्ला मीरा रेती कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ को अल्लाबक्शपुर फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।