हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। जहां बाइक सवार बदमाशों ने शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दंपति से मारपीट कर सोने की चैन लूटने के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़ित ने नगर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
मोहल्ला असगरपुरा निवासी पीड़ित ओपेंद्र ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि रविवार की देर रात समय करीब नो बजे वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह आर्य समाज मंदिर के पास पहुंचे तभी बाइक पर सवार दो युवकों ने उनकी बाइक में साइड से टक्कर मार दी। जिससे उनकी बाइक गिर गई।
आरोप है कि इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनकी पत्नी से सोने की चैन लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने पीड़ित के साथ जमकर मारपीट की। आरोप है कि चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों को आता देख बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने नगर कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
नगर थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच कर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।