हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक सात वर्षीय मासूम बच्चे से यौन शोषण का मामला सामने आया है। मासूम के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लें लिया है।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक सात वर्षीय मासूम बच्चा रविवार की देर शाम घर का सामान लेने के लिए एक दुकान पर गया था। इस दौरान पड़ोस में ही रहने वाला आरोपी फिरोज बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जहां पर आरोपी ने मासूम बच्चे के साथ जबरन यौन शोषण करने का प्रयास किया।
बच्चे द्वारा शोर मचाने पर पड़ोस में रहने वाली महिला ने जब देखा तो आरोपी बच्चे को छोड़कर फरार हो गया। महिला द्वारा देखे जाने पर जब महिला ने घटना की सूचना मासूम बच्चे के परिजनों को दी तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट कर डाली और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने आरोपीयों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
नगर थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप ने बताया कि मासूम बच्चे को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है और मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रहीं हैं। उन्होंने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।