जनपद हापुड़ के पिलखुवा में घरों तक पेयजल पहुंचाने के लिए 30.30 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किया जा रहा हैं। शहरवासियों को पाइपलाइन से पेयजल मिलने में अभी कुछ महीने और लग सकते हैं। नगर पालिका द्वारा संचालित पेयजल पुनर्गठन योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन अभी तक मांत्र 55 प्रतिशत कार्य ही पूरा हुआ है। शेष 45 फीसदी कार्य अभी पूरा नहीं हो सका है।
यह योजना सात मार्च वर्ष 2024 में शुरू की गई थी, जिसका लक्ष्य शहरी क्षेत्र के हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाना है। योजना पूरी होते ही शहर के हर घर तक पानी पहुंचेगा और उनकी परेशानियां दूर होंगी। लेकिन, 45 फीसदी कार्य अभी बाकि है। जिस कारण इसमें और समय लगना तय है।
उत्तर प्रदेश जेल निगम नगरीय हापुड़ द्वारा 30.30 करोड़ की लागत से 700 व 1200 किलो लीटर के दो उच्च जलाशय, पांच नलकूप, पांच पंप हाउस, 88.45 किलोमीटर पाइपलाइन, 14709 पेयजल कनेक्शन, पांच उच्च जलाशय रिपेयर, छह पंप हाउस रिपेयर तथा पंप हाउस की बाउंड्री वॉल व अन्य कार्य किए जाएंगे। यह कार्य छह जून 2025 तक पूरा किया जाना प्रस्तावित था लेकिन, कार्य में देरी के कारण इसमें और समय लगना तय है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि आने वाले कुछ महीनों बाद पूरे शहर में पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया कि यह योजना स्थायी रूप से शहर की पानी की समस्या को दूर करेगी।
नगर पालिका का दावा है कि योजना पूरी होते ही शहर के हर घर तक पानी पहुंचेगा और उनकी परेशानियां दूर होंगी। अगर कार्य योजना के अनुसार चलता रहा, तो इस साल के अंत तक पाइपलाइन से स्वच्छ पानी मिलना शुरू हो जाएगा।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विभु बंसल ने बताया की शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना नगर पालिका की प्राथमिकता में है। कार्यदायी संस्था हापुड़ नगरीय को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कार्य में तेजी लाई जाएगी, जिससे जल्द से जल्द कार्य को पूरा किया जा सके।