हापुड़। जिले की पीएचसी पर लगे जन आरोग्य मेलों में रविवार को 2251 मरीज इलाज कराने पहुंचे। इनमें 452 बुखार और डायरिया से पीड़ित थे। खांसी, जुकाम वाले मरीजों की संख्या भी अधिक रही। नेत्र संबंधी समस्याओं से परेशान मरीजों को जांच के लिए सीएचसी, जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मरीजों को बेहतर सेवाएं दिलाना प्राथमिकता है। ऐसे में हर मरीज तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए हर रविवार को जन आरोग्य मेला लगाया जाता है। इन मेलों को चलाने की जिम्मेदारी एक एक चिकित्सक को दी गई है। हालांकि मेले में मरीजों को सामान्य बीमारियों का ही उपचार मिलता है, क्योंकि इनमें विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद नहीं होते।
रविवार को समस्त अस्पतालों की ओपीडी में 2251 मरीज पहुंचे। इनमे खांसी, जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ी है। इन मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जरूरत पड़ने पर रक्त के नमूने भी लिए गए। शुगर, मधुमेह की जांच केंद्रों पर की गई। अधिक खांसी वाले मरीजों के बलगम का सैंपल भी टीबी की जांच के लिए लिया गया। सीएमओ ने निरीक्षण कर, मेलों में उपचार व्यवस्था को परखा।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि जन आरोग्य मेले में आने वाले हर मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं। मरीजों की देखभाल में लापरवाही बर्दाश नहीं नहीं की जाएगी। उपचार के साथ जांच की भी सुविधा है।