हापुड़। गर्मी के मौसम में भी ट्रेनों की लेटलतीफी लगातार जारी है। भीषण गर्मी में रेलयात्री ट्रेनों के इंतजार में बेहाल हो रहे हैं। सत्याग्रह एक्सप्रेस 21 घंटे देरी से आई। ट्रेनें के घंटों लेट चलने से गर्मी में यात्री खासे परेशान हो रहे हैं।
सर्दियों में कोहरे के चलते ट्रेनें लेट होती रहती हैं। कई घंटे तक ट्रेनों की लेटलतीफी जारी रहती है। कई बार तो ट्रेनों को कैंसिल तक करना पड़ जाता है, लेकिन गर्मी में भी लंबी दूरी की ट्रेनों की लेटलतफी जारी है. इससे यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है।
रविवार को सत्याग्रह एक्सप्रेस 21 घंटे देरी से आई। कई अन्य ट्रेनों के बिगड़े संचालन ने भी रेलयात्रियों को बेहाल कर दिया। रक्सौल से चलकर आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस 21 घंटे, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस दो घंटे 20. मिनट, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस चार घंटे 40 मिनट देरी से आई।