जनपद हापुड़ के धौलाना के गांव सिरोधन में सड़क किनारे शराब के ठेके के पास कैंटीन चला रहे युवकों ने एक ग्राहक को डंडों से पीट दिया। युवक के साथ की गई मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंचे उसके भाई को भी आरोपियों ने पीटकर घायल कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है।
शुक्रवार शाम को गाँव निवासी युवक का शराब के ठेके के पास स्थित कैंटीन चला रहे युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कैंटीन संचालक ने अभद्रता करते हुए युवक की पिटाई कर दी। इसी दौरान उसका भाई भी आ गया। दोनों ने युवक को पीट दिया।
देखते ही देखते विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव हुआ। पथराव में वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर उपद्रव मचा रही भीड़ मौके से भाग गई। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है।