हापुड़ में अब यूनिक नंबर के जरिए जिले की सड़कों पर ऑटो का संचालन होगा। निर्धारित रूट से अलग ऑटो का संचालन करने पर इन्हें सीज करने के साथ जुमनि की कार्यवाही होगी। शुक्रवार को यातायात पुलिस ने चार स्थानों पर शिविर लगाकर ऑटो के आगे और पीछे की तरफ यूनिक नंबर दर्ज कराए। इसके साथ पुराने यूनिक नंबर वाले ऑटो का सत्यापन किया गया।
शहर में रोजाना जाम लगता है, इसका सबसे बड़ा कारण ऑटो और ई-रिक्शा का बिना किसी रूट निर्धारण के संचालन होना है। वर्तमान में मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक अप्रैल से यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी मिलकर कार्यवाही कर रहे हैं। इसके बाद भी सड़क पर अव्यवस्था फैली हुई थी।
शहर में लगने वाले जाम का मुख्य कारण में से एक नगर में मनमाने ढंग से चलने वाले ऑटो भी हैं। इन पर लगाम लगाने के लिए यातायात पुलिस ने शुक्रवार को ऑटो पर यूनिक नंबर अंकित कर दिए हैं। गलत तरीके से सड़कों से ऑटो का संचालन होने के कारण यातायात पुलिस ने यह कदम उठाया है। यूनिक नंबर के जरिए ही जिले की सड़कों पर ऑटो का संचालन होगा।
इसके बाद अब शुक्रवार को यातायात पुलिस ने कार्यवाही शुरू की है। यातायात प्रभारी छवि राम ने बताया कि ऑटो पर यूनिक नंबर दर्ज करने के साथ ही पुराने नंबरों का सत्यापन हुआ है। यदि निर्धारित रूट से अलग ऑटो का संचालन होगा तो कार्यवाही की जाएगी।
यह प्रकार दिए गए यूनिक नंबर ;
- 1000 से 1999 तक यूनिक नंबर वाले ऑटो मेरठ रोड, मोदीनगर रोड के रूट पर संचालित होंगे।
- 2000 से 2999 और 9000 से 9999 तक नंबर वाले ऑटो रामलीला मैदान के सामने से दिल्ली रोड पर चलेंगे।
- 3000 से 3999 नंबर वाले ऑटो तहसील से बुलंदशहर रोड वाले रूट।
- 4000 से 4999 और 6000 से 6999 नंबर वाले ऑटो गढ़ रोड से बाबूगढ़ की तरफ संचालित होंगे।