हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के पक्का बाग स्थित अनाज मंडी में सदर एसडीएम की छापेमारी से हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में आंगनबाड़ी का गेहूं का दलिया बरामद किया गया। सदर एसडीएम इला प्रकाश ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पक्का बाग स्थित अनाज मंडी में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में आंगनबाड़ी का गेहूं का दलिया बरामद किया गया।
सरकारी राशन को अवैध रूप से अनाज मंडी में बेचने के लिए लाया गया था। जिसकी सूचना सदर एसडीएम को मिली थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ सदर एसडीएम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पिकअप गाड़ी में करीब 30 कट्टे गेहूं के दलिए के बरामद किए गए।
जबकि चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल राशन को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी चालक और राशन की बिक्री करने वाले की प्रशासन की टीम ने तलाश शुरू कर दी है। एसडीएम इला प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।