हापुड़। अमरोहा, बरेली, गोरखपुर रेलखंड में ब्लॉक लेकर रेलवे लाइनों पर कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। बुधवार को साप्ताहिक, एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही पैसेंजर ट्रेनों की लेटलतीफी ने रेलयात्रियों को इंतजार कराया।
ट्रेनों के संचालन में देरी का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन ट्रेनों का संचालन पटरी से उतरने लगा है। ऐसे में कई ट्रेन घंटों देरी से चल रही हैं। ट्रेनों के संचालन में लेटलतीफी के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री अपने निर्धारित गंतव्य तक समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं।
गोरखपुर में रेलवे लाइन पर चल रहे कार्य के चलते रक्सौल से चलकर आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस का संचालन बदले मार्ग से किया जा रहा है। बुधवार सुबह रेलवे स्टेशन आने वाही ट्रेन अपने निर्धारित समय से पांच घंटे 15 मिनट की देरी से चलकर दोपहर में रेलवे स्टेशन आई।
बनारस से नई दिल्ली जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस छह घंटे दस मिनट, प्रयागराज से सहारनपुर जा रही नौचंदी एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट, मुरादाबाद से चलकर गाजियाबाद को जाने वाली मेमू ट्रेन दो घंटे 40 मिनट, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस एक घंटा, बुलंदशहर से तिलकब्रिज जाने वाली शटल पैसेंजर ट्रेन एक घंटे देरी से रेलवे स्टेशन आई।
अमृतसर जंक्शन से सहरसा जंक्शन जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस दो घंटे 15 मिनट, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जंक्शन जा रही अवध असम एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनट, बापूधाम मोतिहारी से चलकर आनंद विहार को जा रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटे, भुज से बरेली जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस चार घंटे देरी से आई।