हापुड़। ट्रेनों के दिव्यांग कोच में यात्रा करने वाले सामान्य कोच के यात्रियों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अभी तक 23 यात्रियों के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है।
भारतीय रेल अपने यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सभी जरूरी कदम उठाता रहता है। ट्रेनों में निम्न वर्ग से लेकर उच्च वर्ग तक और बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी यात्रा करते हैं। अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दिव्यांग भी बड़ी संख्या में ट्रेनों में सफर करते हैं। रेलवे दिव्यांग यात्रियों के लिए ट्रेनों में आरक्षण भी देता है। ऐसे में दिव्यांग के लिए आरक्षित डिब्बों में यात्रा करते हुए 23 यात्रियों को पकड़ा गया।
आरपीएफ थाना प्रभारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि आरपीएफ पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर सभी ट्रेनों के दिव्यांग कोच में आरपीएफ द्वारा 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सामान्य कोच के यात्रियों को दिव्यांग कोच में यात्रा करने पर उन्हें कोच से उतारा जा रहा है और यात्रा न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही भी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को भी सत्याग्रह, सद्भावना, अवध असम, गरीब रथ, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के दिव्यांग कोच में चेकिंग अभियान चलाकर सामान्य कोच के यात्रियों को उतारा गया। अभियान के अंतर्गत अभी तक 23 यात्रियों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्याही की जा चुकी है। सामान्य यात्रियों को दिव्यांग कोच में यात्रा न करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।