जनपद हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार दोपहर शहर के मोहल्ला रफीकनगर में छापेमारी कर एक झोलाछाप का क्लीनिक सील कर दिया।
वहीं, चिकित्सक को नोटिस जारी कर, स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही तीन झोलाछापों को भी नोटिस दिए गए हैं। कार्यवाही के शुरू होते ही झोलाछापों में हड़कंप मच गया।
मंगलवार दोपहर एसीएमओ डॉ प्रवीन शर्मा टीम के साथ मोहल्ला रफीकनगर में पहुंचे। यहां एक झोलाछाप के क्लीनिक पर सील लगाई गई।
एसीएमओ डॉ प्रवीन शर्मा ने बताया कि रफीकनगर में एक झोलाछाप के क्लीनिक पर सील लगाई गई है। झोलाछापों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग का कार्यवाही अभियान चल रहा है।
एक पखवाड़े में पांच झोलाछापों को नोटिस दिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछापों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। एक पखवाड़े में पांच झोलाछापों को नोटिस दिए हैं।