जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव निवासी छात्रा का युवक ने सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर उसका रिश्ता तुड़वाने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपी ने कॉलेज जाते समय छात्रा के साथ छेड़खानी की। जिससे उसकी बहन मानसिक रूप से परेशान है। परिजनों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव निवासी युवक ने कोतवाली में तहरीर दी है। बताया कि उसकी बहन नगर के निजी महाविद्यालय में पढ़ती है। जिसके साथ बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक कॉलेज आने-जाने के दौरान छेड़छाड़ करता है। उसकी बहन युवक की हरकतों से परेशान है।
बताया कि आरोपी ने उसकी बहन का सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक कर लिया। जिस पर आरोपी ने उसका रिश्ता तुड़वाने की धमकी दी। मंगलवार को कॉलेज जाने के दौरान भी आरोपी ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की।
जिसकी जानकारी मिलने पर वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गया। जहां आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए मामले की जांच की जा रही है।