हापुड़। थाना हाफिजपुर पुलिस ने किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस ने किशोरी को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
हाफ़िज़पुर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया कि करीब पांच दिन पूर्व किशोरी की माँ ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था कि वह अपनी दो बेटियो के साथ थाना क्षेत्र के एक ईट भटटे पर ईट पाथने का काम करती है। आरोप है कि ईट भटटे पर काम करने वाला आरोपी उसकी 14 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर ले गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। रविवार को पुलिस ने किशोरी का अपहरण करने के मामले में फरार आरोपी मनोहर पुत्र प्रकाश निवासी गांव इकोना थाना कैला देवी जनपद सम्भल को थाना क्षेत्र के गांव चितौली अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।