हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 बछलोता के पास एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। प्रेमिका से किसी बात से नाराज प्रेमी ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। नाराज प्रेमी हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया और टावर से कूदकर जान देने की धमकी देने लगा।
युवक को हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ता देख वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गईं। लोगों ने युवक को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं था। जिससे लोगों की चिंता बढ़ गईं।
कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार युवक को किसी तरह लोगों ने समझा बुझाकर हाईटेंशन लाइन के टावर से नीचे उतारा। किसी राहगीर ने युवक के हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ने का वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।