हापुड़। गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जुलाई के दूसरे सप्ताह तक पद्मावत और अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है। जिससे यात्रियों को राहत मिलेंगी।
रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़ से दिल्ली जाने वाली 14207 पद्मावतं एक्सप्रेस ट्रेन में 20 अप्रैल से नौ जुलाई 2025 तक और दिल्ली से मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़ जाने वाली 14208 पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक एक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
वहीं दिल्ली से अयोध्या कैंट जाने वाली 14206 अयोध्या एक्सप्रेस में 21 अप्रैल से 10 जुलाई 2025 तक कोच लगाया जाएगा। गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे यात्रियों को खासी सहूलियत हो जाएगी।