हापुड़ के सिंभावली हरोड़ा मोड़ पर मंढे की दावत के दौरान खाना खाने से हुई फूड प्वाइजनिंग से दर्जनों मेहमानों की तबीयत खराब हो गई। मेहमानों को उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत हुई। जिन्हें उपचार के लिए सिखैड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया।
हरोड़ा मोड़ निवासी शाहिब ने बताया कि उनके परिवार से शुक्रवार को बरात जानी थी, इससे पहले बृहस्पतिवार को मंढे का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें शामिल होने वाले मेहमानों के लिए व्यंजन बनवाए गए थे। मेहमान खाना खाने के कुछ ही देर बाद बीमार पड़ गए। खाना खाने के बाद कुछ महिलाओं को उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत हुई।
इसके कुछ ही देर बाद अन्य कई मेहमानों को भी उल्टी होने लगी। जिनमें तरन्नुम, माहेरा, तबस्सुम, रुखसाना और सलमा समेत दर्जनों मेहमान शामिल हैं। सभी लोगों को जल्दबाजी में उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। जहां पर उनका उपचार किया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित बैसला ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित मरीज सीएचसी में भर्ती किए गए थे। जिनका उपचार कराया गया है। सभी के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
गर्मी के मौसम में अधिक तलां-भुना, मसालेदार और बासी भोजन करने से बचना चाहिए। खाना खाने के बाद एकदम से ठंडा पानी न पिएं। अच्छी तरह हाथ धोकर खाना खाएं और खाने की वस्तुओं को साफ जगह पर सही ढंग से ढककर रखना चाहिए।