जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में जेएमएस खेल महोत्सव अन्तरस्कूलीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन का अद्भुत आयोजन कराया गया। दूसरे दिन वॉलीबॉल कबड्डी एवं खो -खो की प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें 28 स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. आयुष सिंघल, सचिव डा. रोहन सिंघल व प्रिंसिपल डॉ निधि मलिक ने कार्यक्रम मैं सभी मेहमानों का स्वागत सम्मान प्रतीक देकर किया। जिसमें जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खेरा, काव्य स्पोर्ट्स के डायरेक्टर रिंकू गौतम एवं सभी टीमों के कोच व मैनेजर रहे।
जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के स्पोर्ट्स डायरेक्टर दीपांशु गर्ग ने बताया कि अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में जी पी एस कस्तला 24 अंकों से विजेता व जेएमएस वर्ल्ड स्कूल 19 अंकों के साथ उपविजेता रही, अंडर-17 बालक वर्ग में के वी एनटीपीसी 29 अंकों के साथ विजेता व एल के इंटरनेशनल स्कूल नोएडा 25 अंकों के साथ उपविजेता रही।
इसके साथ ही खो खो प्रतियोगिता अंडर 14 बालिका वर्ग में एस बी वी एम विजेता तथा डीएमपीएस उपविजेता रही, अंडर 19 बालिका वर्ग में के वी एस विजेता व एस बी वी एम उपविजेता रही, इसके साथ ही वॉलीवाल प्रतियोगिता अंडर 14 बालिका वर्ग में एम एच पब्लिक स्कूल दादरी विजेता व जे एम एस वर्ल्ड स्कूल उपविजेता रही।
अंडर-19 बालक वर्ग में एम एच पब्लिक स्कूल दादरी विजेता व जेएमएस स्पोर्ट्स अकैडमी उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में हिमांशु,अंकुर पूनिया, अमित प्रताप, मनोज, लवलेश सिरोही, नीरज सैनी, संतोष बेसोया,अवनीश गौतम आदि का सहयोग रहा।