हापुड़ – शुक्रवार को कांग्रेस जन दिल्ली रोड स्थित जिला कलैक्ट्रेट कार्यालय पर एकत्रित होकर जिला व् शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गणों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम मनोज कुमार को अवगत कराते हुए जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों में स्कूल संचालकों द्वारा मनमानी करते हुए फीस वृद्धि कर छात्रों के अभिभावकों से फीस वसूली जा रही हैं। स्कूल के छात्रों से स्कूल संचालक द्वारा उनकी बताई दुकानों से ही महंगी किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जाता हैं और कहा जाता हैं कि स्कूल संचालकों की बताई दुकानों से ही छात्रों की पढ़ाई के लिए स्कूल कोर्स और यूनिफॉर्म दिलवाए। जिस कारण अच्छी शिक्षा के चलते अभिभावको को मजबूरन बच्चो की महंगी स्कूल फीस देनी पड़ती हैं और उन्हीं की बताई दुकानों से किताबें और यूनिफॉर्म खरीदनी पड़ती हैं। ऐसे में उन गरीब और मध्यम श्रेणी के परिवार से आने वाले अभिभावकों के घर खर्च पर अत्यधिक प्रभाव पड़ता हैं।
शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने कहा कि प्रदेश में छात्रों को महंगी किताबों से निजात दिलाने के लिए एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध कराई जाए। क्योंकि स्कूलों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही किताबों से एनसीईआरटी की किताबें अत्यधिक सस्ती होती हैं। ऐसे में उन गरीब और मध्यम श्रेणी के परिवार से आने वाले अभिभावकों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा जो निजी स्कूलों की मनमानी के चलते अपने आप को अत्याधिक शोषित महसूस कर रहे हैं। इरफान कुरैशी ने निजी स्कूलो के छात्रों की फीस में मनमाने ढंग से वृद्धि को लेकर प्रदेश सरकार और राज्यपाल से अंकुश लगाने की मांग भी की हैं। उन्होंने ये भी कहा हैं कि सरकार अल्पसंख्यकों और एससी समाज को शिक्षा से वंचित रखने का षडयंत्र रच रही हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कहा कि प्रदेश में बहुत से बच्चे ऐसे हैं जो पढ़ाई में श्रेष्ठ तो हैं लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनके अभिभावक महंगी शिक्षा के चलते अच्छे और बड़े निजी स्कूलों में अपने बच्चों के उत्तम भविष्य के लिए दाखिला नहीं करा पाते हैं। जो कि हमारी आने वाली युवा पीढ़ी के लिए बेहद ही दुर्भाग्य की बात हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार का एक कदम उन निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने की ओर होना चाहिए। जो अपने निजी स्वार्थ के चलते प्रदेश के करोड़ों छात्रों का भविष्य अधर में लटकाने का काम कर रहे हैं।
कांग्रेस जनों ने कहा हैं कि एक तरफ तो सरकार सभी को शिक्षा का अधिकार देने की बात करती हैं तो वहीं सरकार निजी स्कूलों की इस मनमानी को रोक पाने में पूर्णतया विफल साबित हो रही हैं। कांग्रेस जनों ने आह्वान किया हैं कि अगर सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले निजी स्कूलों पर अविलंब कोई ठोस कार्यवाही या अंकुश नहीं लगाती हैं तो देशभर के कांग्रेस जन सड़कों पर उतरकर इस सरकार के खिलाफ जन आंदोलन की शुरुआत कर देंगे।
ज्ञापन देने वालो में पूर्व जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष सैयद अयाजुद्दीन, पूर्व शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, जलज तेवतिया, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी मानवी सिंह, तारेश्वर त्यागी, राजकुमार जौहरी, खुर्शीद चावल वाले, डॉक्टर कौशर इकबाल, डॉक्टर अफजाल, सीमा शर्मा, मनीष त्यागी, रघुवीर सिंह एडवोकेट, मोहम्मद खालिद खान, जितेंद्र सिंह, अरुण वर्मा, नरेश भाटी, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, रवींद्र गुर्जर, कपिल शर्मा, प्रेम, मोहम्मद यूसुफ, शौकीन चौधरी, संदीप कुमार, भरतलाल शर्मा, गोपाल, यशपाल सिंह, सुखपाल गौतम, ऐजाज अहमद, जावेद आलम, मनोज कौशिक, रईस अन्नू , जस्सा सिंह, आदित्य शर्मा, हसन आतिफ, दीपक मोघे, फिरोज कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।