हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव बड़ौदा हिंदूवान निवासी दीपक तोमर के साथ दूसरे गांव के पांच से छह युवकों ने मारपीट कर उसका मोबाइल और 2200 रुपये लूट लिए। इस घटना में कार्यवाही के लिए पीड़ित पुलिस के चक्कर लगा रहा है। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
दीपक ने बताया कि सात अप्रैल को वह बाइक से पिलखुवा जा रहा था, तभी मोनाड विवि के फाटक के पास आरोपियों ने उसे रोककर गाली-गलौज की। विरोध करने पर मारपीट कर तमंचे की बट से घायल कर दिया। इसके साथ ही जेब में रखे 2200 रुपये लूट लिए।
शोर मचाने पर आरोपियों ने उसे जबरन बाइक पर बैठाकर पास के गांव ले गए और वहां जाकर उसे फिर से जमकर पीटा। किसी तरह जान बचाकर दीपक भागा और पुलिस को सूचना दी।
आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। सात अप्रैल को हुई इस घटना में कार्यवाही के लिए पीड़ित पुलिस के चक्कर लगा रहा है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि जांच की जा रही है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।