जहांगीराबाद (बुलंदशहर) हापुड़। विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवकों को झांसे में लेकर 12 लाख रूपए ऐंठ लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मेरठ के किठौर निवासी नजमुद्दीन ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि सऊदी अरब में रहने के दौरान तीन साल पहले उनकी मुलाकात क्षेत्र के गांव सिद्धनगला निवासी खुर्शीद से हुई थी। खुर्शीद ने बताया कि उसका बेटा खालिद विदेश में नौकरी लगवाने और वीजा बनवाने का काम करता है। नजमुद्दीन ने अपने साथियों को भी इसके बारे में बताया।
आरोप है कि कुल 15 लोगों ने नकद और ऑनलाइन माध्यम से 12 लाख रुपये खुर्शीद को दिए। रुपये देने वालों में से किसी को भी खुर्शीद और उसके पुत्र ने विदेश नहीं भेजा। जब पीड़ितों ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगे। आरोप लगाया कि मेरठ के ललियाना किठौर, हापुड़, असीमपुर और कमालपुर के रहने वाले युवाओं से भी ठगी की गई है।
क्षेत्राधिकारी अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत के आधार पर खालिद और खुर्शीद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।