हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका की लापरवाही के चलते शहर के मोहल्ला शफी की मस्जिद व बिलोखर के हजारों घरों में तीन दिनों से लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। पाइपलाइन टूटने के कारण नलों में पानी नहीं आ रहा। बार-बार शिकायत के बावजूद नगर पालिका के अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
मोहल्ला शफी की मस्जिद व बिलोखर की मुख्य पेयजल पाइपलाइन पिछले तीन दिनों से टूटी हुई है, जिससे सारा पानी पास के खाली प्लॉटों में बहकर बर्बाद हो रहा है। अब तक लाखों लीटर पानी बर्बाद हो चुका है, लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों की ओर से न तो मरम्मत का कार्य शुरू किया गया और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। पाइपलाइन टूटने के कारण तीन दिन से हजारों घरों में पानी नहीं आ रहा है लोगों में पानी को लेकर हा-हाकार मचा हुआ है। गर्मी में लोग पानी को तरस रहे है, वहीं तीन दिन से पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। जिससे हजारों घरो में पानी की किल्लत हो रही है।
स्थानीय निवासियों अल्ताफ, रफीक व राशिद का कहना है कि उन्होंने कई बार मौखिक और लिखित रूप से नगर पालिका कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, केवल आश्वासन ही मिला है। गर्मी के इस मौसम में खासकर बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, नगर पालिका की इस उदासीनता से लोगों में भारी आक्रोश है।
लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वह नगर पालिका कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह का कहना है कि पेयजल पाइपलाइन को तुरंत ही सही कराया जा रहा है।