हापुड़। मुरादाबाद-हापुड़ के बीच हकीमपुर-कैलासा और अमरोहा-काफुरपुर स्टेशनों के मध्य रेलवे फाटक पर अंडरपास निर्माण कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली अवध असम एक्सप्रेस का रूट बदल गया। वहीं काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और जनसाधारण एक्सप्रेस का संचालन देरी से किया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को परेशानी होगी।
मुरादाबाद रेल मंडल के हकीमपुर-कैलासा स्टेशन के मध्य रेलवे फाटक संख्या 12सी पर रेलवे अंडरपास निर्माण के चलते 10 अप्रैल और अमरोहा काफुरपुर स्टेशन के मध्य फाटक संख्या 32 सी पर अंडर निर्माण के चलते 14 व 17 अप्रैल को पॉवर ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके चलते नौ ट्रेनों को संचालन परिवर्तित मार्ग से कराया जाएगा। इसमें हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली अवध असम एक्सप्रेस भी शामिल है।
लालगढ़ से डिबरुगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस का संचालन बुधवार को गाजियाबाद से टपरी-मुरादाबाद के रास्ते किया गया, ऐसे में पिलखुवा और हापुड़ के रेल यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। 13 अप्रैल को भी ट्रेन का संचालन इस मार्ग से किया जाएगा। वहीं डिबरुगढ़ से चलकर लालगढ़ को जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 15 अप्रैल को इस मार्ग से होगा।
इसके साथ ही सहरसा से चलकर आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस का संचालन 16 अप्रैल को तीन घंटे देरी से किया जाएगा। इसके अलावा नई दिल्ली से चलकर बनारस को जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 10 अप्रैल को तीन घंटे विलंब से चलेगी और 14 अप्रैल को इस ट्रेन का संचालन दो घंटे 30 मिनट देरी से होगा। टनकपुर से दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को 17 अप्रैल को एक घंटा नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि रेलवे अंडरपास निर्माण के चलते पॉवर ब्लॉक रहेगा, जिस कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।