हापुड़ – जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत जीपीडीपी एल एस डीजी तथा पी डी आई पर लाइन डिपार्टमेंट के विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण मेरठ मंडल मेरठ के अंतर्गत जनपद पंचायत रिसोर्स सेंटर गोहरा आलमगीरपुर में टी बी मुक्त पंचायत कार्यक्रम के सन्दर्भ मे संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिला पी पी एम कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी द्वारा सभी अधिकारियों को ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत ग्राम स्वास्थ्य समिति के माध्यम से सभी ग्राम पंचायत को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार जैसे वाल राइटिंग मुनादी आदि के माध्यम से आम जन को जागरूक करने में प्रत्येक ग्राम पंचायत को एक हजार की आबादी पर कम से कम 30 जांच करने जांच के बाद आए कंफर्म टी बी रोगियों को उपचार दिलाने में भारत सरकार द्वारा टीवी रोगियों को दी जा रही नि: क्षय पोषण योजना के अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार रुपया दिलाने में स्वयं सेवी संस्थाओं या औद्योगिक संस्थानों के द्वारा टी बी के मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली दिलाने में सहयोग की अपील की, ताकि जनपद की सभी ग्राम पंचायत टी बी मुक्त हो सके।
इस अवसर पर सभी अधिकारियों से जनपद को टी बी मुक्त करने में सहयोग का आवाहन किया। सुशील चौधरी द्वारा बताया गया कि 2024 में जनपद की कुल 51 ग्राम पंचायत टी बी मुक्त घोषित की है। जबकि 2023 में टी बी मुक्त पंचायतों की संख्या केवल पांच थी। जिसमें से दो ग्राम पंचायत इस वर्ष पुनः इस श्रेणी में आकर सिल्वर पदक जीत चुकी हैं। जबकि 49 ग्राम पंचायतों को कांस्य पदक दिया गया है।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी हापुड़ श्रुति सिंह खंड विकास अधिकारी धौलाना रामकुमार शर्मा जी पीआरसी श्री दीपक सिंह राष्ट्रीय प्रशिक्षक पंचायत राज श्री अंकित भड़ाना मास्टर ट्रेनर पिंकी शर्मा डॉ राकेश कुमार यादव डॉक्टर अमित कुमार बैसला डॉक्टर आनंद मणि आदि उपस्थित रहे।