जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में इन दिनों साइबर ठग एक नए तरीके से लोगों को ठगने के लिए सक्रिय हो गए हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर घिबली स्टाइल की तस्वीरें छाई हुई हैं। सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों को अब इन तस्वीरों के माध्यम से अपने आप को देखने में अलग ही मजा आ रहा है।मामले में पुलिस का कहना है कि डिजिटल मंच पर निजी डाटा शेयर करना खतरनाक
हो सकता है।
पिछले तीन दिनों से लोग घिवली ट्रेंड की (एनिमेटेड इमेज), जहां लोग अपनी तस्वीर को कार्टून के रूप में बनाकर आनंद ले रहे हैं और घिबली हैशटैग के साथ शेयर कर रहे हैं। पर इस मजेदार फीचर का आनंद लेते समय वह यह भूल रहे हैं कि यह उनके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है।
सोशल मीडिया पर हर दूसरा व्यक्ति अपनी घिबली फोटो शेयर कर रहा है। दोस्त, कपल्स और परिवार अपनी पसंदीदा फोटो को एआई के जरिए घिबली पिक बना रहे हैं। पर यह कितना सुरक्षित है, इस बात की ओर ध्यान नहीं दे रहे। लगातार ट्रेंड कर रहे घिबली आर्ट के फोटो को देखकर हर कोई अपनी और अपने फैमिली का घिबली इमेज बनाना चाह रहा है। ऐसे में साइबर अपराधी भी सक्रिय हो चुके हैं। आज के समय में डिजिटल अपराध तेजी से बढ़ रहा है।
कई मामलों में महिलाओं की फोटो गलत तरह से एडिट कर और शेयर करने की बात कहकर उन्हें डरा धमका कर अपराधी वसूली करते हैं। चिबली फीचर में लोग अपनी निजी जानकारी और तस्वीर अपलोड करते हैं ऐसे में कोई भी साइबर अपराधी इस बात का फायदा उठा सकता है और उनका गलत इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए इस फीचर या सोशल मीडिया के कोई भी ऐसे ट्रेंड से लोगों को सतर्क रहना चाहिए।
सीओ वरुण मिश्रा- ने बताया की घिबली फोटो बनाने के लिए अपना निजी डाटा सेयर करना बहुत गलत है। इन फोटो का इस्तेमाल साइबर अपराधी ठगी के लिए भी कर सकते हैं। कोई अन्य परेशान भी कर सकता है। फोटो को ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए अपनी निजी फोटो और डाटा कभी शेयर न करें।