जनपद हापुड़ में टीवी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 10 गांवों में सर्वे शुरू कर दिया। सोमवार को तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय टीबी डिवीजन की टीम हापुड़ पहुंच गई है। इसमें टीबी उन्मूलन को लेकर लोगों में जागरूकता का जायजा लिया जाएगा।
वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त किया जाना है, इसके लिए हापुड़ जिले में भी अभियान चलाए जा रहे हैं। इसका सर्वे सेंट्रल टीबी डिवीजन की टीम कर रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने दो सप्ताह पहले दस गांवों को चिंहित किया था, जिसमें हर घर टीम भेजकर टीबी के लक्षण वाले मरीजों को चिंहित किया गया।
इन गांवों में सेंट्रल टीवी डिवीजन की टीम का भी सर्वे शुरू हो गया है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि 20 दिवसीय इस सर्वे की समीक्षा तीन सदस्यीय टीम कर रही है।
सर्वे के दौरान यह भी देखा जा रहा है कि क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में लोग कितने जागरूक हैं, दरअसल क्षय रोग उन्मूलन का जागरूकता से सीधा संबंध है। लोग जागरूक होंगे तो विभाग को क्षय रोगियों की पहचान करने और जल्दी उनका उपचार शुरू करने में सहूलियत होगी।
उन्होंने बताया कि जिलों में क्षय उन्मूलन के संकेतकों की स्थिति के मुताबिक प्रदेश स्तर पर जिलों को गोल्ड, रजत और कांस्य श्रेणी घोषित करते हुए विश्व क्षय रोग दिवस पर 24 मार्च को सम्मानित किया।
जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि जनपद में 05 जनवरी से शुरू हुआ सर्वेक्षण 25 जनवरी तक चलेगा। एसएनसी सर्वे वाले दस गांवों में होशदारपुर गढ़ी, सरावा, हापुड़ की आदर्श नगर कॉलोनी, लिसड़ी, राजपुर, अटूटा, बझेड़ा, डहाना, सेहल और अल्लाबख्शपुर शामिल हैं। इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में वालंटियर्स सर्वे कर रहे हैं।