हापुड़ में ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला जारी है। रविवार को सुबह आने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस दोपहर में स्टेशन आई। इसके अलावा नौचंदी, लोकनायक, अवध असम, आला हजरत एक्सप्रेस, मेमू ट्रेन भी यात्रियों को घंटों तक इंतजार कराया।
ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। इससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ जाती है। रक्सौल से चलकर आनंद विहार को जाने वाली सत्याग्रह सुबह 6:49 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचती है, लेकिन रविवार को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से आठ घंटे 14 मिनट देरी से दोपहर 3:03 बजे हापड रेलवे स्टेशन आई।
ट्रेन की लेटलतीफी के कारण ट्रेन में यात्री अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए बेहाल दिखाई दिए। जिस कारण यात्रियों को स्टेशन पर घंटो तक इंतजार करना पड़ रहा है।
प्रयागराज से सहारनपुर जा रही नौचंदी एक्सप्रेस दो घंटे, मुरादाबाद से गाजियाबाद जा रही मेमू ट्रेन एक घंटा 10 मिनट, दिल्ली जंक्शन से छपरा जंक्शन को जा रही लोकनायक एक्सप्रेस एक घंटा, आनंद विहार से रक्सौल जंक्शन जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटे, भुज से चलकर बरेली को जा रही आला हजरत एक्सप्रेस आधा घंटा, टनकपुर से दिल्ली जंक्शन जाने वाली पूरनगिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस आधा घंटा, डिबरुगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस आधा घंटा, जैसलमेर से काठगोदाम जा रही रानीखेत एक्सप्रेस 50 मिनट देरी से रेलवे स्टेशन आई।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि विभिन्न स्थानों पर ब्लॉक लेकर रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जिस कारण पीछे से ही ट्रेनों का संचालन देरी से हो रहा है।