हापुड़ मे ई-रिक्शा चालकों के कारण सड़क पर बढ़ रही अव्यवस्थाओं को देखते हुए अब परिवहन विभाग सख्त हुआ है। अब मोटर ट्रेनिंग स्कूल से 10 दिन का प्रशिक्षण लेने के बाद प्रमाण-पत्र जारी होगा। इसके बाद ही इन्हें अलग से ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा। अभी तक आम डीएल से ही यह ई-रिक्शा का संचालन कर रहे थे।
शहर में ई-रिक्शा की अराजकता बढ़ती जा रही है। ई-रिक्शा के कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। हर दिन शहर की सड़कों पर जाम लग रहा है। इसके पीछे की वजह यह है कि ई-रिक्शा चालक बिना लाइसेंस के ही इनका संचालन कर रहे हैं।
जिनके पास दोपहिया और चार पहिया वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद है, वह भी ई-रिक्शा का संचालन इनके आधार पर कर रहे हैं। लेकिन अब संचालन को व्यवस्थित करने के लिए और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की तैयारी की जा रही है।
एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा के लिए अब अलग से डीएल बनेगा। इसके लिए मोटर ट्रेनिंग स्कूल का प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र जारी होगा। इसके बाद ही सड़कों पर ई-रिक्शा संचालित कर सकते हैं।