हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर में मिले अजात शव की शिनाख्त करने के लिए पुलिस ने करीब 300 मोबाइल नंबरों और 500 सीसीटीवी कैमरों की जांच की है। लेकिन पुलिस अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं कर पाई है।
गांव बक्सर के निकट फुलडहरा ड्रेन में छह दिन पूर्व ग्रामीणों ने अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ देखा। मृतक का गला काटने के अलावा शरीर पर अलग-अलग 32 स्थानों पर धारदार हथियार से हमला किया गया था।
मृतक की शिनाख्त और हत्यारोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने घटना के संभावित समय के दौरान घटना स्थल के आसपास चल रहे 300 से अधिक मोबाइल नंबरों की जांच की है। इन नंबरों के सीडीआर प्राप्त कर जांच की जा रही है।
क्षेत्र के अलग-अलग 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी है। जबकि गांव अल्लाबख्शपुर, पिलखुवा छिजारसी, बुलंदशहर रोड के कुराना टोल प्लाजा पर करीब 700 से अधिक संदिग्ध वाहनों के नंबरों की जांच की जा रही है। अभी तक न तो मृतक की शिनाख्त हुई है और न ही हत्या का सुराग लग पाया है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के लिए काफी कोशिश की जा रही हैं। संदिग्ध मोबाइल नंबर के अलावा वाहनों के नंबरों की जांच की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही मृतक की शिनाख्त हो जाएगी। जिसके बाद जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।