राशन डीलर की दुकान को किया गया निलंबित
जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ चक्रसैनपुर में राशन की दुकान को निलंबित किया गया है। डीएम की संस्तुति पर जिला पूर्ति विभाग ने कार्यवाही की है।
अब 15 दिन बाद चुनाव की तैयारी है। बाबूगढ़ में की दुकान आवंटित थी। ग्राम प्रधानी के चुनाव के दौरान घनश्याम पर जिला बदर की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के आधार पर ही अब राशन की दुकान को निलंबित किया गया है।
बता दें कि इस दुकान से सैकड़ों परिवारों का राशन बंधा था, जिसे अब दूसरी दुकान से अटैच किया है। जिला पूर्ति अधिकारी राजेश ने कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधानी के चुनाव के दौरान गांव में हुए झगड़े में घनश्याम को जिला बदर किया गया था, हालांकि जिला बदर खत्म हो गया है। डीएम को रिपोर्ट सौंपी गई थी, डीएम ने दुकान निलंबित करने की संस्तुति की। अब चुनाव के जरिये दुकान आवंटित होगी।