जनपद हापुड़ के धौलाना में डेंगू का एक और संक्रमित मरीज मिला है। जिसके बाद स्वस्थ विभाग में हड़कंप मच गया है।
पॉजिटिव मरीज का अस्पताल में उपचार चल रहा है और मरीज स्वस्थ हो रहे है। वहीं जनपद में डेंगू के केस बढ़कर 05 हो गए हैं।
जनपद में पिछले कई दिनों से कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, लेकिन मलेरिया और डेंगू के लगातार पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। 02 दिन पूर्व जिले के धौलाना में डेंगू का 01 संक्रमित मरीज मिला था।
अब बृहस्पतिवार को फिर धौलाना में 01 और डेंगू का संक्रमित मरीज मिला है। मरीज का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है।
यहां पॉजिटिव मरीजों के इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डेंगू और मलेरिया से रोकथाम के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। स्वास्थ्य टीमें जगह-जगह लार्वा की तलाश कर उसे नष्ट कर रही हैं।
हापुड़ सीएमओ- डॉ. सुनील त्यागी ने बताया हैं कि डेंगू और मलेरिया से रोकथाम के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। एंटी लार्वा का छिड़काव हो रहा है। टीमें साफ सफाई के प्रति जागरूकता फैला रही हैं। घरों के आस-पास साफ सफाई रखें।