भीषण सर्दी और कोहरे के कारण रेलवे ने दिल्ली-बरेली एक्सप्रेस ट्रेन को किया रद्द
जनपद हापुड़ मे अब दिल्ली-बरेली एक्सप्रेस ट्रेन को भी रेलवे ने रद्द कर दिया है। रेलवे ने यह ट्रेन 01 मार्च तक के लिए रद्द की है।
भीषण सर्दी और कोहरे के कारण रेलों के संचालन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते रेलवे को जहां आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार को हापुड़ स्टेशन पर आने वाली 8 ट्रेन कई घंटों की देरी से पहुंची। ऐसे में यात्रियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण ट्रेनों का विलंब से होने के साथ ही कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है।
जिसके कारण ट्रेनों की गति भी काफी धीमी हो गई है और कई ट्रेनें घंटों की देरी से संचालित की जा रही हैं। रेलवे ने अब दिल्ली से हापुड़ वाया बरेली तक प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया है। ऐसे में अब दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादबाद, बरेली जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
वहीं, दूसरी ओर रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस तीन घंटे, लखनऊ से नई दिल्ली की ओर जाने वाली लखनऊ मेल एक घंटे, दिल्ली से कोटद्वार की ओर जाने वाली गढ़वाल एक्सप्रेस तीन घंटा,
बरेली से भुज जाने वाली आला-हजरत एक्सप्रेस पांच घंटा, ऊना-हिमाचल एक्सप्रेस सात घंटे, अवध-असम एक्सप्रेस सात घंटे, संगम एक्सप्रेस आठ घंटे की देरी से हापुड़ स्टेशन पहुंची। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि आने वाले कुछ दिन में संचालन सुचारू हो जायेगा।