हापुड़। धौलाना थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
धौलाना थाना क्षेत्र के गांव निवासी पीड़ित पिता ने धौलाना थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी नाबालिक बेटी गाँव के जंगल में लकड़ी लेने गई थी। इसी दौरान जंगल में गाँव के ही युवकों ने उसे जबरदस्ती खींचकर खेत में ले गये और उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला।
पीड़ित पिता ने तहरीर में बताया था कि आरोपियों ने घटना के बारे में बताने पर उसकी नाबालिक बेटी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। किसी तरह किशोरी अपने घर पहुंची और परिजनों को सारी आपबीती बताई। पिता ने तहरीर में बताया था कि किशोरी ने आरोपियों के दबाव और डर से जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद किशोरी को गंभीर हालत में मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया था।
पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी। वहीं गुरुवार को पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात में शामिल चौथे आरोपी राहुल पुत्र संजू निवासी गांव शाब्दिपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ को कंदोला गेट के पास से गिरफ्तार किया है।
थाना अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।