हापुड़ – वार्ड नंबर 12 शिवगढ़ी सभासद हंसिका कसाना के साथ वार्डवासी बृहस्पतिवार को नगरपालिका परिषद शिवगढ़ी गेट पर ईदगाह गेट लिखे जाने के विरोध में पहुंचे। जहां वार्ड मेंबर और वार्डवासियों ने ईओ और नगरपालिका अध्यक्ष से शिवगढ़ी में ईदगाह गेट नाम बदलकर शिवगढ़ी गेट लिखने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
वार्डवासी जोगिंदर सिंह ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तो कुछ समय बाद ही लालपुर के कुछ लोग मोर कोठी वाले शिवचरण दास के यहां पर काम करते थे। उन्होंने वहां से कुछ लोगों को निकाल कर अपने खेतों में रहने के लिए जमीन दी थी। जिसका नाम उन्होंने शिवगढ़ी रखा, शिवगढ़ी 1945 के बाद में बसी हुई है तथा बहुत पुराना पहले गांव हुआ करता था, अब मोहल्ला है।
इसी का आने-जाने का रास्ता बुलंदशहर रोड से है। जिस पर की नगर पालिका द्वारा एक गेट बनाया गया जिस पर उसका नाम लिखा गया ईदगाह गेट जिसमें की शिवगढ़ी के लोगों का आना-जाना इसी रास्ते हैं।
इसी वजह से आज नगर पालिका में वार्डवासियों ने ईओ को नगरपालिका आकर एक ज्ञापन दिया है, उन्होंने कहा कि शिवगढ़ी पुराना है ईदगाह तो बाद में बनी है इसलिए इस गेट का नाम शिवगढ़ी गेट होना चाहिए। ईओ ने वार्डवासियों को आश्वासन दिया कि जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।