112 माध्यमिक स्कूलों में प्री-बोर्ड की परीक्षाएं हुई शुरू, 29 जनवरी से होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं
जनपद हापुड़ के माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध 112 स्कूलों में सोमवार से प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 29788 परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे।
विद्यालयों में तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। वहीं 29 जनवरी से प्रायोगिक परीक्षाओं शुरू होंगी, बोर्ड से कार्यक्रम मिल चुका है। छात्र प्रोजेक्ट फाइल बनाने में भी जुटे हैं।
बोर्ड की ओर से स्कूलों में 16 से 20 जनवरी तक प्री बोर्ड की परीक्षाएं कराने का आदेश मिले हैं। लेकिन हाईस्कूल के छह विषयों की परीक्षाएं पांच दिनों में कराना चुनौतीपूर्ण है। वहीं, इंटरमीडिएट के व्यवसायिक शिक्षा में आठ विषय हैं, इनकी परीक्षाएं भी पांच दिन में कराना होगा। इस मामले में प्रधानाचार्यों ने डीआईओएस को अवगत भी कराया था।
बहरहाल बोर्ड से मिली तिथि के अनुसार अधिकांश स्कूलों में सोमवार से ही प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। कुछ विद्यालयों में अभी भी कोर्स अधूरे हैं, ऐसे में छात्रों को प्री-बोर्ड के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं का डर भी सताने लगा है। उधर बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। जिले में 29 जनवरी से परीक्षाएं होनी हैं।
यह परीक्षा 30 अंक की होती हैं, इसलिए छात्र भी फाइल बनाने में जुट गए हैं। बाहर से आने वाले परीक्षक ही छात्रों की परीक्षा लेंगे। उधर, बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम भी घोषित किया जा चुका है।