हापुड़ सिंभावली क्षेत्र के गांव बैठ में नए बाईपास के निकट बृहस्पतिवार की सुबह राजस्थान रोडवेज की बस आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वहीं, परिचालक समेत एक यात्री घायल हो गए।
राजस्थान रोडवेज के जयपुर डिपो की बस बृहस्पतिवार की सुबह मुरादाबाद से दिल्ली जा रही थी। सुबह करीब आठ बजे जैसे ही बस क्षेत्र में गांव बैठ मोड़ के निकट नए हाईवे पर पहुंची, तो आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे बस चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार बस ट्रक से जा टकराई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में बस का परिचालक भूपेंद्र, यात्री कपिल निवासी आयलीवाल महेंद्रगढ़ घायल हो गए।
वहीं, बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रेन के माध्यम से दोनों वाहनों को हटवाया और यातायात सुचारू कराया। थाना पुलिस का कहना है कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।