हापुड़ जिले के तीनों डिवीजन में उपभोक्ताओं के परिसर पर मुफ्त स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। जिससे उपभोक्ताओं को बिलिंग संबंधी समस्याओं से परेशानी नहीं होगी। साथ ही केबल का भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आरडीएसएस योजना में यह कार्य होगा, यदि कोई शुल्क मांगता है तो उसकी हेल्पलाइन नंबर 1912 पर शिकायत की जा सकेगी। यह सुविधा पूरी तरह मुफ्त है।
डिजिटल मीटरों को हटाकर अब जिले के करीब 3.10 लाख परिसरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। पिछले दिनों यह कार्य शुरू हुआ था, लेकिन बिलिंग न होने की समस्या पर इस कार्य को आवासीय क्षेत्रों में रोक दिया गया था। इसके बाद सरकारी कार्यालयों को प्राथमिकता में शामिल किया।
अब फिर से आवासीय क्षेत्रों में इन मीटरों को लगाने की तैयारी है। ऊर्जा निगम द्वारा स्मार्ट मीटर स्थापित करने वाली संस्था को मीटर बदलने का कार्य गुणवत्तापूर्वक तरीके से करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि परिसर पर स्मार्ट मीटर स्थापित होने के बाद बिल संबंधी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। गलत बिल आने की संभावना नहीं रहेगी, खपत के अनुसार सही रीडिंग का बिल उपभोक्ता को प्राप्त होगा। हर माह रीडिंग कराने से छुटकारा मिलेगा। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली के बिल के झंझट से निजात मिल जाएगी। खपत के अनुसार उपभोक्ता बिजली खर्च पर स्वयं नियंत्रण कर सकेगें।
मुफ्त स्मार्ट मीटर:
उत्तर प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि स्मार्ट मीटर और संबंधित केबल दोनों ही पूरी तरह से मुफ्त लगाए जाएंगे।
शिकायत के लिए हेल्पलाइन:
यदि कोई व्यक्ति मीटर या केबल के नाम पर पैसे मांगता है, तो उपभोक्ता तुरंत 1912 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
स्मार्ट मीटर के फायदे:
स्मार्ट मीटर लगने से बिजली के बिल को लेकर होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी, और उपभोक्ताओं को बिजली की खपत पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी।
अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा- की उपभोक्ताओं के परिसर पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं, जिसका उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। बिलिंग संबंधी समस्याओं से परेशानी नहीं होगी। यदि कोई मीटर लगाने के बदले शुल्क मांगता है तो उसकी शिकायत करें।