हापुड़ – उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आज धौलाना विधायक धर्मेश तोमर ,हापुड़ विधायक विजयपाल आड़ती गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने अपने अपने ब्लॉक पर पत्रकार वार्ता करते हुए यह बताया कि 8 वर्ष पहले यदि उत्तर प्रदेश को कोई जानता था तो अपराध की नगरी अपराध की पाठशाला के नाम पर जानता था।
आज उत्तर प्रदेश की तस्वीर बिल्कुल बदल चुकी है। अपराध अपने न्यूनतम स्थिति में है और अपराधियों का खात्मा हो चुका है। दूसरी ओर जो भी अपराधी आज अपराध करता है तो उसके लिए उसको तत्काल दंड देने का काम योगी सरकार कर रही है। आज हम देखें चारों तरफ सड़कों का जाल बिछ चुका है। नए हाईवे अंडरपास बन चुके हैं। लोगों के लिए अब सड़क यातायात करना बहुत ही सुगम हो गया है। जहां कहीं जाने में पहले 10-10 घंटे लगते थे अब वहां अपने वहां से 4 से 5 घंटे में जनता पहुंचती है।
शिक्षा का विस्तार भी हुआ है तो शिक्षा के लिए भी नए विद्यालय खोले गए हैं। नए इंटर कॉलेज खोले गए हैं, सरकारी सुविधाओं में अस्पताल की बात की जाए तो आज हापुड़ के अस्पताल में सभी अत्याधुनिक मशीन लगाई जा चुकी है तथा जिन की कमी है वह भी लगने वाली है।
2017 से पहले लाइट तो मानो उत्तर प्रदेश के केवल चुनिंदा जिलों में ही आती थी, परंतु आज हम देखते हैं की लाइट लगातार जनता को मिल रही है। अनेकों अनेक ऐसे काम इस 8 वर्ष में हुए हैं।
जिनसे की उत्तर प्रदेश ग्रोथ इंजन कहे जाने लगा है और दूसरे प्रदेश के लोग भी योगी आदित्यनाथ को इतना मानते हैं चाहते हैं जनता कहती है कि कुछ दिन के लिए हमारे प्रदेश का मुख्यमंत्री भी योगी आदित्यनाथ को होने चाहिए, इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ बहादुरगढ़ अध्यक्ष तरुण चौहान राहुल उपाध्याय गोपाल ठाकुर युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राजीव सिरोही, अजय भास्कर, राजपाल प्रधान, अतुल गहलोत आदि रहे।