हापुड़। प्रदेश सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पिलखुवा में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना करेगी। शासन ने प्रदेश के 10 जिलों को चिह्नित किया है। इसके लिए करीब 25 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। इसमें लगभग 100 फैक्टरी स्थापित होंगी। जिससे जिले में टेक्सटाइल उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। जिले में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
योगी सरकार प्रदेश में 10 नए टेक्सटाइल पार्कों की स्थापना करेगी। जिसमें जिले को भी चिह्नित किया गया है। नए पार्क बनाने के साथ ही जिन जिलों में पहले से ही योजना संचालित है, उसका विस्तार किया जाएगा। जिले में यह पार्क पिलखुवा में बनाने की तैयारी है।
टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के बाद कच्चे माल के लिए दूसरे देशों पर निर्भरता समाप्त होगी। साथ ही इससे नए सिरे से टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा भी मिलेगा। हालांकि, यह पार्क टेक्सटाइल उद्योगों की मांग के अनुसार विकसित होंगे।
नए पार्क में सार्वजनिक सुविधा केंद्र, डाईंग, प्रिंटिंग केंद्र, प्रशासनिक भवन, बैंक, एटीएम, विश्रामगृह, जीरो लिक्विड डिस्चार्ज, उत्पादों की प्रदर्शनी और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की सुविधा उपलब्ध होगी। जिले में खादी ग्रामोद्योग ने भूमि के लिए तलाश तेज कर दी है।
उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह- ने बताया की प्रदेश में 10 नए टेक्सटाइल पार्क विकसित होंगे, इसमें हापुड़ भी शामिल है। पार्क के लिए खादी ग्रामोद्योग ने जमीन की तलाश शुरू की है। नए उद्योग स्थापित होने से जिले में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।