हापुड़ के गढ़ रोड सीएचसी अस्पताल में सीटी स्कैन कराने वाले मरीजों की मुसीबतें बढ़ गईं हैं। सीएचसी में लगी सीटी स्कैन मशीन खराब होने से मरीजों को मायूस लौटना पड़ा। साथ ही अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भी मारामारी रही। जिस कारण मरीजों को आगे की तारीख देनी पड़ी। जनरल ओपीडी में भी मरीजों की लंबी कतार रहीं।
स्वास्थ्य विभाग के पास सिर्फ एक सीटी स्कैन मशीन है। जिस पर हर रोज 70 से 80 लोगों की जांच होती हैं। बुधवार सुबह मशीन के यूपीएस में खराबी आ गई। जिसके कारण सीटी स्कैन सेवा बंद हो गई। ऐसे में मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मरीजों ने काफी देर तक मशीन चलने का इंतजार किया। लेकिन सही नहीं हो सकी। दोपहर बाद टेक्नीशियन ने मशीन ठीक की, लेकिन तब तक अधिकांश मरीज वापस लौट गए।
इसी बीच जिन मरीजों के सीटी स्कैन नहीं हो सके, उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराने के पर्चे बनवा लिए। जिसके कारण अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मरीजों की लंबी कतार लग गई, यहां भी मरीजों को आगे की तारीख देनी पड़ी। इसके साथ एक्सरे के लिए भी मरीजों की काफी भीड़ रही।
जनरल ओपीडी में बुखार के मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। साथ ही नेत्र, त्वचा और पेट रोगियों की संख्या भी लगातार बढ़ी। जिन्हें दवाएं देकर वापस भेजा गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. महेश- ने बताया की सीटी स्कैन मशीन का यूपीएस में तकनीकी समस्या आयी थी, जिसे ठीक करा दिया गया है। मरीज सीटी स्कैन करा सकते हैं।